मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम हमले को सरकार और खुफिया तंत्र की विफलता करार दिया। कहा कि सरकार ने आतंकवादी हमले न होने का लोगों को भरोसा दिलाया। इसी भरोसे के तहत लोग वहां गए और उनकी जान चली गई। यह लोग अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। लेकिन सरकार को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे। पाकिस्तान और आतंकवादियों के अलावा इनके मददगारों पर भी कार्रवाई करनी होगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। आतंकवादियों और इनका साथ देने वालों पर सरकार ठोस कार्रवाई करे। इसके लिए सभी दलों ने सरकार को अपना समर्थन दिया है। पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई। लेकिन वे बात को बढ़ाना नहीं चाहते। सब जानते हैं, बच्चा-बच्चा कुछ महसूस कर रहा है। लेकिन कोई कुछ कह नहीं रहा। सुरक्षा में नाकामी क्यों हुई। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इसकी जांच भी होनी चाहिए। लेकिन बीजेपी के लोग इस पर राजनीति न करें। पीएम ने खुद कड़ी कार्रवाई के लिए कह दिया है। वहां कई एजेंसी काम कर रही है। इंटेलिजेंस भी है, स्टेट पुलिस भी थी। यह घटना साजिश है और इसमें किसका हाथ है यह पता किया जाए और जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां चलाईं गईं

अखिलेश ने कहा कि निहत्थे टूरिस्ट पर जो छुट्टियां मनाने वहां गए थे गोली चलाई गई। यह सरकार के भरोसे पर ही वहां पहुंचे थे। सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह इन लोगों की सुरक्षा करे। लेकिन सुरक्षा में कहीं न कहीं चूक हुई है। घटना के बाद गुजरात, हरियाणा, राजस्थान में भाजपा के लोग पीड़ितों से मिलने गए तो वहां के लोगों ने इन्हें नकार दिया। लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पानी रोक देने का जो फैसला हुआ है, इसमें देर होगी। पाकिस्तान विभिन्न मंचों पर जाकर की गई कार्रवाई को रोकने की कोशिश करेगा।

कश्मीर के लोग नहीं चाहते, इस तरह की घटना हो

अखिलेश ने कहा कि इस घटना की पूरे देश में निंदा हो रही है। कश्मीर के लोग भी घटना के विरोध में हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। कश्मीर के लोगों का भरण पोषण पर्यटन से होता है। वे लोग कभी नहीं चाहते कि इस तरह की घटनाएं हों। आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए। इसके लिए सरकार को कठोर कदम उठाने पड़ेंगे। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, अनिल यादव, उमेश यादव, टीपी यादव आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *