बेटी की शादी से दस दिन पहले होने वाले दामाद को लेकर भागी सास को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दामाद के साथ पुलिस के शिकंजे में आई सास थाने में फूट-फूटकर रोने लगी। उसने रोते हुए कई चौंकाने वाली बातें पुलिस के सामने बताई हैं। यह भी बताया कि उसे क्यों दामाद के ही साथ भागने पर मजबूर होना पड़ा। सास ने यह भी कहा कि दामाद से प्यार करती हूं और उसी के साथ अब रहना है। जेवर और गहने लेकर भागने के आरोपों से इनकार भी किया। इसके साथ ही दामाद ने बताया कि घर से भागने के बाद पिछले दस दिनों में दोनों कहां-कहां रहे और किस तरह से पुलिस से छिपते रहे। पुलिस ने दोनों को नेपाल बार्डर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। हालांकि दामाद ने दावा किया कि वह खुद पुलिस थाने पहुंचे हैं।

दस दिन पहले अलीगढ़ का मडराक इलाका अचानक देश भर में चर्चा का विषय बन गया था। अपनी ही बेटी की शादी से पहले उसकी मां होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। होने वाले दामाद के साथ सास का फरार होना हर किसी को हैरान कर रहा था। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के भागने के बाद खूब चर्चे होने लगे। होने वाले पति के साथ मां के भागने पर बेटी को भी इतना सदमा लगा कि उसकी तबीयत बिगड़ गई।

क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ के मडराक इलाके के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी दादो के रहने वाले राहुल के साथ कुछ महीने पहले तय की थी। 16 अप्रैल को दोनों की शादी होने वाली थी। बेटी की शादी के लिए बंगलुरु में काम करने वाले पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये भी घर में रखे थे। इसी बीच शादी के दस दिन पहले 6 अप्रैल को सास अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई। घर में रखे जेवर और पैसे भी अपने साथ ले गई। परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। बुधवार को दोनों को पुलिस ने नेपाल बार्डर से पकड़ लिया और दादों थाने पर लेकर आई है।

दामाद संग भागी सास का पति पर आरोप

पुलिस के हत्थे चढ़ते ही सास सपना फूट-फूटकर रोने लगी। उसने पुलिस को बताया कि आए दिन पति शराब पीकर घर में मारपीट करता था। उसने कहा कि बेटी शिवानी के होने वाले पति राहुल का घर पर फोन आता था तो वह भी कभी कभी बात करती थी। इसे लेकर पति और बेटी ताने मारते थे। उस पर आरोप लगाते थे। पति तो गाली गलौज करते हुए राहुल के साथ भाग जाने को कहता था। इसी के बाद राहुल के साथ जाने का फैसला किया। सास ने पुलिस से यह भी अपील की है कि उसे मडराक थाने नहीं भेजा जाए। दादों थाने की पुलिस से उसे अपने परिवार से बचने के लिए मदद चाहिए।

राहुल से प्यार, अब उसी के साथ रहना है

सास सपना ने कहा कि पति मेरे ऊपर लांछन लगाता था। राहुल से भी उसने मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया था। यहां तक कहता था कि मेरे राहुल से नाजायज रिश्ते हैं। यह बात जब मैंने राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा। मुझे भी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है। इसके बाद हम दोनों ने फैसला कर लिया कि अब साथ रहेंगे। कहा कि राहुल से प्यार करती हूं और अब उसी के साथ रहूंगी।

दस दिन कहां-कहां रहे

सासद के साथ भागे दामाद राहुल ने पुलिस को अपने भागने के बाद की पूरी कहानी बताई। कहा कि हम दोनों घर से भागे हैं लेकिन परिवार ने जो आरोप लगाए हैं गलत हैं। हम घर से गहने और लाखों का कैश लेकर नहीं आए हैं। हमने कोई चोरी नहीं की है, हमने बस प्यार किया इसलिए भाग गए। कहा कि छह अप्रैल को अलीगढ़ से कासगंज पहुंचा था। इसके बाद बस बरेली चले गए। वहां से बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। वहां होटल में रहे।

अलीगढ़ से भागने के बाद ही दोनों ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। टीवी पर एक समाचार में अपने बारे में खबर देखी तो सोचा कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है यह देखने के लिए मोबाइल ऑन कर लिया। सोशल मीडिया पर उनके बारे में ही चर्चा हो रही थी। इसी वजह से मुजफ्फरपुर से दिल्ली चले गए। यहां से बस से राया कट पहुंचे और एक गाड़ी किराए पर लेकर थाने पहुंचे थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *