Karni Sena Swabhiman Rally: यूपी में आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में शनिवार को देशभर के क्षत्रिय संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अवसर था राणा सांगा की जयंती पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का। हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने तलवारें, बंदूक और लाठियां लहराते हुए स्वाभिमान की ललकार लगाई तो पर्यटन नगरी के कई इलाकों और राजमार्गों को तनाव, दहशत और अघोषित कर्फ्यू के हालात से गुजरना पड़ा। तनाव और भय के चलते लोग घरों में कैद रहे। देर शाम छह सूत्री मांगों पर सहमति के चलते राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की ओर कूच का ऐलान वापस ले लिया।
सपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा को सुबह उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया। दिनभर उन्हें निकलने नहीं दिया गया। शाम को सपाइयों को फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर कुछ होने की जानकारी मिली। यह जानकारी पुलिस को दी गई। नतीजतन पार्टी कार्यालय को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां देर शाम तक पुलिस का पहरा रहा।
पुलिस और पीएसी मुस्तैद थी, लेकिन सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थकों ने भी अपने नेता के लिए सुरक्षा घेरा बना रखा था। कुछ दोनों तरफ के द्वारों पर तैनात रहे। कुछ सांसद आवास के अंदर और शेष बाहर शामियाने में बैठे रहे। बीच-बीच में सांसद अंदर और बाहर आते-जाते रहे। देर शाम तक यही सिलसिला चलता रहा।
दरअसल सांसद आवास पर हर रोज कार्यकर्ता और समर्थक आते रहते हैं। शुक्रवार से माहौल गर्म होना शुरू हुआ। तय किया गया था कि हर गेट पर सपाइयों की पहचान करने वाले कार्यकर्ता लगाए जाएंगे। यह आने वालों की पहचान करेंगे। जब यह लोग पुष्ट कर देंगे, तभी कॉलोनी में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे आने वाले और अंदर रहने वाले दोनों तरह के समर्थकों की एक सूची बनाई गई। इसमें 104 लोग शामिल किए गए। सुबह से आने वालों का सूची से मिलान किया गया। तभी अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। पुलिस भी हर आने-जाने वाले की जानकारी दर्ज कर रही थी। किसी को हथियार लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। इसके लिए दो स्थानों पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए।
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह कुछ भी कर सकते हैं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान ने क्षत्रिय ही नहीं बल्कि सनातन समाज को ठेस पहुंचाई है। अब माफी से काम नहीं चलने वाला है।
सोशल मीडिया पर करणी सेना द्वारा तलवार और रायफल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लोग भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं।