Bihar Board 12th Results Scrutiny: हार बोर्ड ने आज 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच 12वीं की परीक्षा दी थी, और आज उनकी मेहनत के नतीजे सामने हैं। इस बार कक्षा 12 के बोर्ड एग्जाम में 86.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं लेकिन अगर फेल होने वाले छात्रों को किसी त्रुटि का संशय है, तो वे एक बार फिर से अपनी आंसरशीट चेक करा सकते हैं।

दरअसल, बिहार बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणामों को लेकर कहा है कि अगर कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो उन्हें स्क्रूटनी यानी रीचेकिंग का अवसर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड का यह कदम फेल होने से हतोत्साहित छात्रों के लिए एक राहत की खबर है।

बिहार बोर्ड देगा रीचेकिंग का मौका

इस मामले में बिहार बोर्ड ने कहा है कि कोई भी स्टूडेंट अगर परीक्षा में असफल हुआ है, तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि उनको मिले अंक सही नहीं हैं तो वे अक अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच 12वीं की स्क्रूटनी का फॉर्म जमा कर सककते हैं। बोर्ड ने यह भी बताया है कि छात्रों के पास एक या एक से ज्यादा विषयों में स्क्रूटनी के लिए आवेदन का विकल्प है।

एक या एक से ज्यादा विषयों की हो सकती है स्क्रूटनी

बिहार बोर्ड की पेपर चेकिंग वाली इस प्रक्रिया के तहत असंतुष्ट छात्र की आंसर शीट की सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी और फिर रीचेक किए गए अंकों के बाद पर नया रिजल्ट बनाया जाएगा। इस माामले में यह भी बताया गया है कि समिति का उद्देश्य 31 मई तक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करना भी है।

बिहार 12वीं की परीक्षा में इस साल 6 लाख 41 हजार से ज्यादा छात्राओं और 6 लाख 50 हजार से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 86.5 प्रतिशत ने परीक्षा पास कर ली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *