Samsung Galaxy A26 5G launched: सैमसंग ने भारत में अपनी A-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी कंपनी का लेटेस्ट फोन है और इसमें 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, Infinity-U नॉच कटआउट और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy A26 5G हैंडसेट में 6 ओएस व 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। Galaxy A26 5G में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Samsung Galaxy A26 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच (1080×2340 पिक्सल) फुलएचडी+ Infinity-U Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1380 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali-G68 MP5 मिलता है।

Samsung Galaxy A26 5G में 8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 2TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Samsung One UI 7 के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी में अपर्चर एफ/1.8, OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। इस डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Galaxy A26 5G में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 164x 77.5 x 7.7mm और वजन 200 ग्राम है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस फोन में यूएसबी टाइपप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy A26 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए26 5जी स्मार्टफोन ऑसम ब्लैक, ऑसम मिंट, ऑसम व्हाइट और ऑसम पीच कलर्स में आता है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 27,999 रुपये में आता है।

गैलेक्सी ए26 5जी स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन को HDFC व SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 2000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *