यूपी में बिजली चोरी वाले इलाकों में कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लाइन लॉस वाले इलाकों में लाइनमैन अब सीधे बर्खास्त किए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई आदेश दिए। यह भी कहा कि त्योहार पर सभी को अनवरत बिजली मिले, इसके लिए बिजली कर्मचारी अभी से सजग और सचते रहें। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों को लेकर भी अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। आदेश दिए हैं कि गलत कामों में शामिल बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तो हो ही, उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जाए। यह भी कहा कि होली के अवसर पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि अगर कहीं आपूर्ति प्रभावित हो तो उसे फौरन शुरू करने के लिए ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था उपलब्ध रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री ने सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव लें और उन पर अमल करें।

मंत्री ने कहा कि गर्मियों में भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। बिजली आपूर्ति बाधित न हो। विद्युत तंत्र को लेकर जो भी कमियां हो उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाए। अभी से सभी ट्रांसफॉर्मरों में तेल की कमी और अर्थिंग की समस्या को दूर कर लें। जहां कहीं पर भी जर्जर पोल, केबल अभी हो, उसे शीघ्र बदला जाए।

बिजली व्यवस्था के सुधार के और सुदृढ़ीकरण के लिए 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के काम आरडीएसएस योजना के तहत करवाए गए हैं। बिजनेस प्लान से भी खर्च किया गया है। अगर इसके बाद भी बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायतें आएं तो यह बिजली कर्मचारियों के काम में लापरवाही के अलावा कुछ और नहीं है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *