अपनी हड़कतों से चर्चा में बने रहने वाले जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। होली मिलन के मंच पर मस्ती से थिरकते गोपाल मंडल ने सारी हदें पार कर दी। नीतीश कुमार की पार्टी के विधायक गोपाल मंडल ने ऐसा होली गीत गाया कि मंच पर मौजूद महिला कलाकारों ने शर्म से मुंह छिपा लिया।

इससे पहले भी गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने एक महिला डांसर का हाथ पकड़कर ठुमके लगाए और कई बार उसे टच किया। इतना हीं नहीं विधायक ने अपने हाथ से डांसर के गाल पर पांच सौ का नोट चिपका दिया। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो कहा डांस क्या हम तो रोज चुम्मा लेते हैं।

अश्लील होली गीत गाने के बाद भी गोपाल मंडल नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लोग चाहे कितना भी वायरल कर दे लेकिन गोपाल मंडल रुकने वाला नहीं है। कलाकार लड़की प्रोत्सहित करने के लिए कुछ किया तो वायरल कर दिया। कुछ लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भड़काना चाहते हैं। गोपाल मंडल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप लोग रंगारंग कार्यक्रम में आए हैं। इसका आनंद लीजिए।

उन्होंने कहा कि हम तो डेली डांस करते हैं और डेली चुम्मा भी लेते हैं। हम तो नेता के साथ अभिनेता भी हैं। कला से प्रेम करते हैं। जो लोग कला से दूर है वह तो पत्थर के समान है। पागल आदमी और जनवरों को भी कला अच्छी लगती है।

पहले भी गोपाल मंडल अंडरवियर में देखे जा चुके हैं। ट्रेन में सफर करने के दौरान वे गंजी और अंडर पैंट पहन कर घुमने लगे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक बार वे हाथ में पिस्तौल लेकर अस्पताल में पहुंच गए। जब सवाल उठने लगे तो मीडिया के लिए अपशब्द बोल दिया। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी।

xdguitg

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *