होली के पर्व और जुम्मा एक साथ होने पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हरिभूषण बचौल ठाकुर ने होली पर मुसलमानों को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दे दी। वहीं, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कह दिया कि जुमे की नमाज के लिए होली को डेढ़ घंटे तक रोक दिया जाए। दोनों ही नेताओं के बयानों पर बिहार में खूब सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बचौल हो या अंजुम आरा, जो भी गलत बोलता है उसे उलटा टांग देना चाहिए।

बिहार विधानसभा में आरजेडी के मुख्य सचेतक शाहीन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जो हमारी एकता और भारतीय संविधान की व्यवस्था के खिलाफ बोलता है, उसे उलटा टांग देना चाहिए। ऐसे लोगों पर एफआईआर करके उन्हें जेल की चारदिवारी में बंद करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग घबरा गए हैं, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि तमाम सर्वे रिपोर्ट में पता चल रहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इस मुद्दे को भ्रमित करने के लिए बाबाओं को बिहार भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री और गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख तक राज्य का दौरा कर रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *