देशभर में भले ही गर्मी का सीजन शुरू हो गया हो, लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश देखने को मिल रही है। यूपी में कल से मौसम बदलने जा रहा है और पश्चिमी यूपी में 13-16 मार्च व पूर्वी यूपी के इलाकों में 15 और 16 मार्च को बारिश होने वाली है। पश्चिमी यूपी में आंधी तूफान का भी अलर्ट है। वहीं, आने वाले समय में कुछ राज्यों में हीटवेव की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि गुजरात में 12 मार्च, साउथवेस्ट राजस्थान, कोंकण में 12 मार्च, विदर्भ में 13 और 14 मार्च, ओडिशा में 13 से 16 मार्च, झारखंड में 14-16 मर्च, गंगीय पश्चिम बंगाल में 16 मार्च को हीटवेव चलने वाली है। ऐसे में लोगों को गर्मी से सावधान रहने की भी जरूरत है। वहीं, पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी बारिश का दौर 16 मार्च तक जारी रहने वाला है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, मेघालय, पंजाब, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, केरल आदि राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, तमिलनाडु और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, होली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है कि उत्तर पश्चिम भारत में 14 मार्च को हल्की बारिश होगी। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में बारिश हो सकती है।
वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 12-16 मार्च, उत्तराखंड में 13-16 मार्च के बीच बारिश होगी। इसके अलावा, बर्फबारी का भी अलर्ट है। वहीं, पंजाब में 12-16 मार्च, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 13-16 मार्च, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15-16 मार्च के बीच बारिश होने जा रही है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13-16 मार्च, राजस्थान में 14 और 15 मार्च के बीच आंधी तूफान का अलर्ट है।
पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 12-15 मार्च, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 12 मार्च, असम, मेघालय में 12 और 13 मार्च, मेघालय में 14-16 मार्च, नगालैंड ,मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 12, 14 और 15 मार्च, त्रिपुरा में 13 मार्च को बारिश होगी। इसके अलावा, दक्षिण भारत में केरल, माहे, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 12 मार्च, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप में 12 मार्च को बारिश होगी। अंडमान और निकोबार में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अलर्ट है। दो दिनों के बाद उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने वाली है। वहीं, पश्चिमी भारत में अगले चार से पांच दिनों के बीच अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने वाली है।
