उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा डॉ. राम मनोहर लोहिया का नाम तो लेती है, लेकिन उनके मूल्यों और आदर्शों से बहुत दूर जा चुकी है। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उन देवताओं में विश्वास नहीं रखती, जिनमें भारत की आस्था जुड़ी हुई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी दावा किया कि महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे। लेकिन एक भी आपराधिक घटना नहीं हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 आयोजन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया। 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें आधी यानी 33 करोड़ आबादी महिलाओं की थी। ये उपलब्धि है कि इस दौरान एक भी अपराध की घटना नहीं हुई। न लूट, न अपहरण और न ही छेड़खानी का मामला सामने आया। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में किसी जाति, धर्म या क्षेत्र का भेदभाव नहीं था, बल्कि यह आयोजन भारत की एकजुटता और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बना। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “आप भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं और हमें सांप्रदायिक कहते हैं। लेकिन बताइए, हम कैसे सांप्रदायिक हो सकते हैं?”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *