प्रयागराज महाकुंभ महाशिवरात्रि के साथ ही खत्म हो जाएगा। ऐसे में देश-विदेश से हर दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पावन डुबकी लगा रहे हैं। अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा 64 करोड़ से पार हो चुका है। हालांकि महाशिवरात्रि पर एक बार फिर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि भीड़ से बचने के लिए कुछ ऐसे भी लोग हैं पावन स्नान का नया-नया तरीका ढूंढ निकाल रहे हैं। इससे उन्हें न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं और न ही प्रयागराज जाने की जरूरत पड़ रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें कोई व्हाट्सऐप पर फोटो मंगवाकर तस्वीरों को स्नान करवाता नजर आया तो कोई दूसरे के नाम पर डुबकी लगाई। अब एक ऐसा वीडियो प्रयागराज से सामने आया है। जिसे देख सब हैरान हो गए। दरअसल एक महिला संगम में अकेले स्नान करने पहुंची। यहां उसने पति को वीडियो कॉल किया। उधर पति बिस्तर पर लेटे हुए बात करने लगा। इस बीच महिला पति को ऑनलाइन महाकुंभ स्नान कर दिया। दरअसल महिला पति से बात करते-करते मोबाइल को पानी में 2 से 3 बार डुबकी लगवाई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *