यूपी की राजधानी लखनऊ में मंत्रोचारण के बीच दो लोगों ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर (पूर्व नाम वसीम रिजवी) की मौजूदगी में दोनों की घर वापसी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पंडित अमरनाथ मिश्र ने पूजन कराया। इसके बाद दोनों लोगों का गंगा जल से शुद्धीकरण किया गया। वैदिक रीति रिवाज से तिलक लगाकर नाम परिवर्तन किया गया। इस्लाम धर्म मानने वाले बिजनौर निवासी सरफरात अहमद का नाम बदल कर राजन मिश्रा रखा गया और शाहजहांपुर निवासी गुलनाज को विराट शर्मा नाम दिया गया। मनकामेश्वर मठ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में दोनों ने हिन्दू धर्म अपनाते हुए दोनों लोगों ने दावा किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से सनातन धर्म में आए हैं। अब इन दोनों युवकों को हर महीने तीन-तीन हजार रुपये भी दिए जाएंगे।

दोनों लोगों को जितेन्द्र नारायण ने 11-11 हजार रुपये का चेक व सनातन धर्म में पूरी तरह से समायोजन तक हर माह तीन हजार रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने का ऐलान किया। महंत देव्या गिरि ने कहा कि अगर कोई स्वेच्छा से सनातन धर्म में आता चाहता है तो हम उसका स्वागत करते हैं। जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर ने कहा कि, यह धर्मांतरण नहीं, बल्कि अपने मूल धर्म की पुनर्स्थापना है। ब्राह्मण संसद के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ मिश्रा, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय संयोजक संतोष कुमार वशिष्ट मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *