IIT Delhi : क्या आप भी इस बात में विश्वास रखते हैं, कि आप बिना जेईई मेन एग्जाम स्कोर के आईआईटी में एडमिशन नहीं ले सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। आपको बता दें कि जेईई और जैम का स्कोर अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होता है, लेकिन आईआईटी कई शार्ट टॉर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स भी टेक्नोलॉजी में ऑफर करता है। बिना जेईई स्कोर के ये कोर्स आपको टॉप क्वॉलिटी की एजुकेशन दे सकते हैं। आपको बता दें कि आईआईटी दिल्ली में स्पेशलाइज्ड सर्टिफिकेट प्रोग्राम जिसमें हर प्रोफेशनल के लिए स्किल्स डिमांड, रोबोटिक्स, एएआई, डेटा साइंस, यूएक्स डिजाइन, प्रॉडक्ट मैनेजर, एआ्र, वीआर ऑफर करते हैं। मार्च 2024 में ये कोर्स वर्किंग प्रोफशनल्स के लिए शुरू किए गएहैं, जिसमें वीकेंड और इवनिंग क्लास है, और प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री पर फोकस किया गया है। हर प्रोग्राम में आपको अनुभव, एक्सपर्ट के सेशन, रियल वर्ल्ड एप्लीकेशन आदि भी देते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट देखसकते हैं।

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रोबोटिक्स

1 मार्च से शुरू

5 महीने का कोर्स वीकेंड में क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक

फीस: Rs 1,69,000 और टैक्स भी

इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और दूसरे फील्ड के प्रोफेशनल्स ये कोर्स कर सकते हैं?

इस प्रोग्राम में रोबोटिक्स की बेहतर समझ और खासर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग एप्लीकेशन, करंट मार्केटिंग ट्रैंड, चैलेंज. रिसर्च डेवल्पमेंट, आदि पर फोकस करता है।

एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन Persuasive यूएक्स स्ट्रेटर्जी

आरंभ तिथि: 16 मार्च

अवधि: 6 महीने (मंगलवार और गुरुवार, रात 8 बजे से रात 9:30 बजे तक)

फीस: 1,70,000 रुपये + टैक्स

पात्रता: डिजाइन, टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स के लिए

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन अप्लाइड डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

शुरू करने की तारीख-मार्च

अवधि: 6 महीने (रविवार, रात 8 बजे से रात 9:30 बजे तक)

फीस: 1,69,000 रुपये + कर

योग्यता-साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, और मैथ्स के ग्रेजुएट्स

एडवांस सर्टिफिकेट इन डेटा साइंस

शुरू करने की तारीख- जल्द घोषणा की जाएगी।

अवधि: 8 महीने

फीस: 1,89,000 रुपये + कर

इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और बिजनेस बैकग्राउंड के लोग आवेदन कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजाइन थींकिंग फॉर यूजर एक्सपीरियंस

शुरू करने की तारीख.

अवधि 6 महीने

फीस -1,50,000 और टैक्स

सर्टिफिकेट इन मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग

शुरू करने की तारीख-जल्द घोषित की जाएगी।

अवधि- 6 महीने

फीस-1,69,000 रुपए और टैक्स

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *