नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट एमडीएस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार 18 फरवरी से नीट एमडीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2025 है। परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
योग्यता
– डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री होनी चाहिए।
– उम्मीदवारों को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) या स्टेट डेंटल काउंसिल (एसडीसी) के साथ स्थायी या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के साथ पंजीकृत होना चाहिए।
– उम्मीदवार ने एनबीई द्वारा 12 महीने की अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी की हो।
नीट एमडीएस दन्त-चिकित्सक अधिनियम, 1948 (समय-समय पर संशोधित) के तहत विभिन्न एमडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है।
ये होंगे शामिल
भारत के राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अखिल भारतीय 50% कोटा एमडीएस सीटें।
2. भारत के राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए राज्य कोटा सीटें।
3. देश भर में सभी निजी मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों/डीम्ड विश्वविद्यालयों में एमडीएस पाठ्यक्रम।
4. सश्स्त्र सेना चिकित्सा सेवा संस्थानों में एमडीएस पाठ्यक्रम।
5. आर्मी डेंटल कॉर्प्स में लघु सेवा आयोग के लिए दन्त-चिकित्सक सर्जन (बीडीएस और एमडीएस) के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा।
