महाकुंभ में स्नान के लिए देश भर से लोगों का आना जारी है। श्रद्धालुओं को महाकुंभ लाने के लिए मुफ्त ट्रेन की भी सौगात दी गई है। गोवा से प्रयागराज के लिए मुफ्त ट्रेन की की सुविधा वहां की सरकार ने दी है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार को पणजी के पास कर्माली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोवा सरकार ने राज्य के श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज की मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। पहली ट्रेन में करीब 1,000 श्रद्धालू महाकुंभ आ रहे हैं। सावंत ने बताया कि बाकी दो ट्रेनें 13 और 21 फरवरी को गोवा से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि मांग बढ़ने पर सरकार श्रद्धालुओं को प्रयागराज की मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए और ट्रेन चलाने पर विचार कर सकती है।

सावंत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए उत्सुक थे, इसलिए गोवा सरकार ने नि:शुल्क रेल यात्रा की सुविधा देने का निर्णय लिया। सावंत ने बताया कि राज्य सरकार ट्रेन में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को भोजन भी उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को महाकुंभ में 24 घंटे बिताने का मौका मिलेगा, जिसके बाद उन्हें प्रयागराज से वापसी की ट्रेन लेनी होगी।

गोवा में ये विशेष ट्रेन मुख्यमंत्री देव दर्शन योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। 18 से 60 वर्ष की आयु के वे लोग, जिन्हें कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, इस योजना के तहत निशुल्क तीर्थयात्रा कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक 38 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। अभी महाशिवरात्रि 26 फरवरी तक महाकुंभ चलना है। इस दौरान अगले 20 दिनों के दौरान भी श्रद्धालुओं का आगमन जारी रहने की उम्मीद है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *