दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आठ फरवरी को होगा। उससे पहले तमाम एग्जिट पोल्स पर बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है। अब टुडेज चाणक्य और एक्सिस माय इंडिया एजेंसी का भी एग्जिट पोल सामने आया गया है। दोनों पोल में भी बीजेपी को बंपर सीटें मिलने का अनुमान है। टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 19 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 51 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, अन्य के खाते में शून्य से लेकर तीन सीटें तक जा सकती हैं।
इसके अलावा, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की बात करें तो उसमें भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 45-55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 15-25 सीटों पर ही सिमट सकती है। कांग्रेस और अन्य को शून्य से एक सीट का अनुमान जताया गया है।
मालूम हो कि बीजेपी दिल्ली में लंबे समय से सत्ता से दूर है। पिछले तीन बार से आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली थीं और अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे, जबकि बीजेपी को सिर्फ आठ सीटें ही आई थीं। आम आदमी पार्टी को 53.57 फीसदी तो बीजेपी को 38.51 फीसदी वोट मिले थे। वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने बंपर जीत हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर ही जीत मिल सकी थी।
