राष्ट्रीय राजधानी के पास जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कब से नियमित उड़ाने शुरू होंगी, इसको लेकर आज सरकार ने संसद में जानकारी दी। सोमवार को संसद में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने बताया कि जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अप्रैल महीने में नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी। 

दरअसल, नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने संसद में सोमवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा पूरक सवालों के जवाब में कहा कि विमानन कंपनियां भी वहां से परिचालन शुरू करने और विश्वभर में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए उत्साहित हैं। 

जेवर में एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा देश और एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में हवाई अड्डे पर प्रायोगिक उड़ान का संचालन किया गया था। नायडू ने कहा कि सब कुछ निर्धारित समय सीमा के अनुसार चल रहा है और बहुत जल्द अप्रैल महीने में जेवर-नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो सहित विमानन कंपनियां इस हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा नोएडा एक्सप्रेसवे के ठीक बगल में स्थित है और हम जल्द ही सड़कों की कनेक्टिविटी भी देखेंगे। 

देश भर में शुरू होंगे और 100 हवाई अड्डे

उन्होंने एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना एक क्रांतिकारी योजना रही है और इसे अगले दस वर्षों के लिए बढ़ाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि सरकार देश भर में 100 और हवाई अड्डे शुरू करने के लिए काम कर रही है। कुशीनगर हवाई अड्डा के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां भी जल्द परिचालन शुरू किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *