Mahakumbh Stampede : प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद किए जाने से चित्रकूट में 30 हजार से अधिक वाहन फंसे हैं। प्रयागराज बरगढ़ बार्डर से लेकर भरतकूप तक वाहनों को रोका गया है और श्रद्धालुओं को होर्डिंग एरिया में शिफ्ट करने के साथ वाहनों को खाली स्थान का पार्क कराया गया है। ताकि झांसी-मीरजापुर हाईवे को खाली कराया जा सके।

There was no chance for escape': Tragic stampede at Maha Kumbh Mela 2025 in  Prayagraj, 15 feared dead | Today News

वाहन रोकने के लिए जनपद की सभी सीमा को तड़के तीन बजे सील कर दिया गया था। करीब 12 घंटे बाद हाईवे पर स्थित सामान्य हुई है। हालांकि अभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए डीआईजी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह खुद लगे थे। सभी थाने भी अलर्ट थे।

प्रयागराज में रात करीब डेढ़ बजे हुए भगदड़ के बाद शासन की ओर से पड़ोसी जनपदों को अलर्ट संदेश दिया गया था कि कोई भी वाहन प्रयागराज की ओर न आने पाए। यह संदेश मिलते ही तड़के तीन बजे जिला प्रशासन ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट को सील करने के साथ हाईवे में भी बैरीकेट कर दिया था। इसके साथ की प्रयागराज बार्डर को मुरका बरगढ़ से सील कर दिया।

Trapped under the crowd, she couldn't get up': Eyewitness recalls Maha  Kumbh stampede, stampede, mahakumbh stampede, uttar pradesh, sangam, kumbh  news, death toll, pragagraj news

एमपी से कोई वाहन न आ सके इसके लिए देवांगना मार्ग, राजापुर में कमासिन मार्ग के यमुना ब्रिज, मारकुंडी मार्ग को इंटवा डुटैला और डभौरा मार्ग को भी बंद कर दिया गया। जिससे वाहनों का तो आना जिले में बंद हो गया लेकिन पूरे जिले की सड़कों की वाहनों की लंबी कतार लग गई।

एक भी वाहन प्रयागराज नहीं जाने दिया गया

झांसी-मीरजापुर हाईवे और कर्वी-राजापुर हाईवे से एक भी वाहन प्रयागराज नहीं जाने दिया गया। सिर्फ प्रयागराज से आने वाले वाहनों का रूट खुला है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अभी करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम है।

यहां पर लोगों को खाने पीने का सामान नहीं मिल रहा है। जिससे लोग आक्रोशित नजर आया। विदिशा मध्यप्रदेश से आए रामबाबू यादव ने कहा कि रात से एक्सप्रेसवे में पड़े हैं। प्रशासन आगे नहीं जाने दे रहा है। यहां पर कोई इंतजाम नहीं है। लौटने को कह रहे हैंं, लेकिन जाम इतना है लौटना भी मुश्किल है।

पांच साल से कर रहे थे इंंतजार

वहीं एमपी के सागर से आए गप्पू ने कहा कि 144 साल बाद आए महाकुंभ में स्नान को पांच वर्ष से इंतजार कर रहे थे, लेकिन प्रयागराज जाने ही नहीं दिया जा रहा है। ट्रेनों को भी स्टेशनों में रोक-रोककर प्रयागराज की ओर रवाना किया जा रहा है। रात में आने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस दोपहर करीब एक बजे चित्रकूटधाम कर्वी से गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *