JEE Main 2025 Day 3 Exam Analysis: जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा के चौथे दिन 28 जनवरी को पहली शिफ्ट में जेईई मेन का पेपर मध्यम से लेकर कठिनाई लेवल वाला था। पेपर देकर निकले कई छात्रों ने कहा कि सुबह की शिफ्ट के पेपर में मध्यम से लेकर कठिन प्रश्न थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहली शिफ्ट का पेपर पिछले दिनों और 2024 की तुलना में ज्यादा चैलेंजिंग व मुश्किल रहा। छात्रों ने गणित को लंबा, फिजिक्स को कॉन्सेप्चुअल चैलेंजिंग और केमिस्ट्री आसान लगे। केमिस्ट्री के प्रश्न सीधे सीधे थे और एनसीईआरटी पर बेस्ड थे। मैथ्स को लेकर छात्रों ने कहा कि लंबी कैलकुलेशन ने टाइम मैनेजमेंट मुश्किल कर दिया था।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक तीनों सेक्शन में केमिस्ट्री सबसे आसान था। इसने अन्य सेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को ज्यादा टाइम जुटाने में मदद की। फिजिक्स मध्यम लेवल से कठिन था और मैथ्स में लेंदी कैलकुलेशंस थी जिससे यह सबसे ज्यादा चैलेंजिंग व टाइम लेने वाला सेक्शन बन गया। प्रश्न पत्रों में क्वेश्चन बैलेंस्ड थे हालांकि कुछ चैप्टर बिल्कुल नहीं दिखे।
फिजिक्स सेक्शन अधिकांश छात्रों ने मध्यम से कठिन लेवल का दर्जा दिया। बहुत से अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ प्रश्न जेईई एडवांस्ड स्तर के आए थे। छात्रों ने कहा कि पिछले दिनों के और पिछले वर्ष के प्रश्नों को देखकर इन प्रश्नों की उम्मीद नहीं थी। कई प्रश्न थ्योरेटिकल थे। जबकि विषयों का वितरण बैलेंस रहा। कुछ अध्यायों से बेहद कम सवाल आए। कुछ से बिल्कुल सवाल नहीं आए। मैकेनिक्स, वेव्स और थर्मोडायनामिक्स जैसे प्रमुख विषयों को काफी कवर किया गया था, जबकि इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, ऑप्टिक्स और मैकेनिक्स की उपस्थिति अच्छी थी। मॉडर्न फिजिक्स और मैगनेटिज्म से कम प्रश्न थे और अल्टरनेटिंग करेंट (एसी) और इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंडक्शन (ईएमआई) जैसे विषय पूरी तरह से गायब थे। डिवाइस से संबंधित प्रश्न शामिल नहीं किए गए थे।
मैथ्स का सेक्शन मध्यम से कठिन था। अधिकांश अध्यायों में प्रश्न काफी बैलेंस्ड तरीके से पूछे गए थे, जिनमें एलजेब्रा सबसे प्रमुख था। 3D, वेक्टर, बानोमियल थ्योरम और कोनिक सेक्शन जैसे विषयों की भी अच्छी मौजूदगी थी, जबकि कैलकुलस में तुलनात्मक रूप से कम प्रश्न थे। हालांकि कठिनाई का स्तर काफी ऊपर नहीं था, लेकिन कई प्रश्नों की लंबी और समय लेने वाली प्रकृति ने गणित को कई छात्रों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण सेक्शन बना दिया।
आपको बता दें कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन पेपर-1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को हो रहा है। परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक हो रही है। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से 6 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।
