यूपी में राशन कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट आया है। फ्री अनाज लेने के लिए लाभार्थियों को जल्द से जल्द ईकेवीआईसी कराना होगा। इसके लिए आपूर्ति विभाग ने राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया है। तय समय सीमा में ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। गोरखपुर जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तय समय सीमा बीत जाने के बाद नए सिरे से राशन कार्ड बनाए जाएंगे। अभी गोरखपुर में 6.62 लाख यूनिट का ई-केवाईसी नहीं हुआ है।
कोटे की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी कराया जा सकता है। इससे पहले 31 दिसंबर तक वक्त मिला था, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था। ईकेवाईसी नहीं होगी तो राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसलिए समय से सभी सदस्यों की ईकेवाईसी करा लें। इसके अलावा अगर कोई फर्जी यूनिट जुड़ी है तो ईकेवाईस के जरिए उसे ट्रेस कर हटा दिया जाएगा।
