Maha Kumbh 2025: राज्यसभा की सांसद सुधा मूर्ति इन दिनों कुंभ में हैं। मंगलवार को उन्होंने महाकुंभ में स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने तीन दिन की मन्नत मांगी है। कल एक बार स्नान किया था, आज भी किया और कल भी पवित्र स्नान करने वाली हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सुधा मूर्ति ने कहा, “हमारे नानाजी, नानीजी, दादा जी कोई नहीं आ सके, हम कर्नाटक आ सके। उस समय वो मुमकिन नहीं था उनके लिए। इसलिए उनके नाम का तर्पण देना है। इसीलिए मैंने तीन दिन का व्रत लिया है। तीन दिन हम नहाएंगे और तर्पण करेंगे।”
सुधा मूर्ति ने आगे कहा, “मुझे बहुत आनंद है और इतनी बढ़िया व्यवस्था है इधर… योगी जी ने इतना अच्छा किया है… निशुल्क लोगों के लिए, मुझे बहुत आनंद है। भगवान उनको लंबी उम्र देना।”
