-सी.पी.सिंह
-ब्रज में आने वाले श्रदालु अच्छे अनुभव के साथ जाए इसके लिए होगा चिंतन
(मथुरा)(ए.के.शर्मा)
नवागत जिला अधिकारी ने शनिवार दोपहर कार्यभार ग्रहण करने के बाद कलेक्ट्रेट कम्पाउंड स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया फिर उन्होंने सभागार कक्ष में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि पीड़ित को मधुर व्यवहार के साथ न्याय मिले। वही समस्त कर्मचारियो से कहा कि जैसे मुझे फूल दे रहे हो इसी तरह चमकते खिलते रहो और तनाव मुक्त होकर काम कीजिए अगर उनकी कोई समस्या है तो वह उनसे सीधे आकर मिले। उन्होंने मथुरा वृंदावन में बेहतर सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि कान्हा की नगरी में आने वाले लाखो श्रदालुओ के लिए अधिक से अधिक सुविधाएँ किस तरह मुहैया कराई जाए उस पर चिंतन किया जाना बहुत जरूरी है।
नवागत जिला अधिकारी सीपी सिंह ने शनिवार दोपहर मथुरा पहुंचे यहां से वह सीधे जिलाधिकारी आवास पहुंचे पूर्व जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उन्हें पद भार ग्रहण कराया ।यहां से वह कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिला कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया। सभागार कक्ष में उन्होंने कलेक्ट्रेट में तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य में कोई भी लापरवाही उन्हें बर्दाश्त नहीं है अगर पीड़ित आता है तो उसकी समस्या का निदान होना चाहिए अगर कार्य होने वाला है तो उसे करिए और नहीं होने वाला है तो बड़े ही आराम से उसको बता दीजिए कि इस कारण यह कार्य नहीं हो सकता जिस तरीके से आप लोगों ने मुझे फूलों के गुलदस्ते भेंट किए हैं मैं कामना करता हूं कि इसी तरह आप लोग मुस्कुराते रहें और तनाव मुक्त होकर कार्य करें अगर किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी या दिक्कत है तो वह मुझसे सीधे मेरे कार्यालय या आवास पर आकर मुझे अपनी समस्या बता सकता है मैं कोशिश करूंगा कि उसकी समस्या का निदान हो जाए मुझे वह चीज अच्छी नहीं लगती जो किसी और से कहलवाई जाए अगर आपकी कोई परेशानी है तो आप मुझसे शेयर करिए।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए कि 2017 के बाद एक बार फिर यहाँ काम करने का मौका मिला है। अब मथुरा में बड़ा बदलाव आ गया है। सडके चौड़ी है, स्वच्छ्ता है। विकास नजर आ रहा है। इस दिशा में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण, नगर निगम और ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा काम किया जा रहा है। अब कोशिश रहेगी कि और बेहतर योजनाओं पर काम किया जाए।उन्होंने कहा कि यह भूमि उत्सव और त्योहारों की भूमि है। इनके अलावा यहाँ शनिवार और रविवार को भीड़ का दवाब अत्यधिक रहता है। ऐसी स्थिति में ट्रेफिक व्यस्ता को देखकर प्लान पर काम होगा। प्राथमिक ध्यान यहां की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर किया जाएगा जिससे ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अच्छे अनुभव के साथ लौट कर जाए और फिर आने का संकल्प लें।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि वह इससे पहले बुलंदशहर कासगंज के जिलाधिकारी रह चुके हैं यह उनका तीसरा जिला है कोशिश करूंगा कि में लोगों की उम्मीद पर खरा उतरु। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि यह कान्हा की नगरी है और यहां लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन आते हैं सफाई व्यवस्था में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए शहर ऐसा चमके की लोगों का दिल खुश हो जाए जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।। बॉक्स में
चार्ज लेने से पहले डीएम ने किए ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन
(वृंदावन)
नवागत जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह शनिवार को वृंदावन पहुंचे। नवागत जिलाधिकारी ने चार्ज संभालने से पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर मत्था टेका। इस दौरान सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी व अंग वस्त्र भेट किए।यहां बताते चले कि तात्कालीन डीएम शैलेंद्र सिंह को आगरा मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। जिनके स्थान पर चंदप्रकाश सिंह को मथुरा का नवागत डीएम बनाया गया है। शनिवार को चार्ज लेने से पहले जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह अधीनस्थों के साथ जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर सेवायतों के सानिध्य में देहरी पूजन किया। यहां बताते चले कि उन्हें एक बार फिर ब्रजवासियों की सेवा करने सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले वह एमबीडीए में उपाध्यक्ष के पद पर रहकर बृजवासियों को अपनी सेवा दे चुके है।