प्रयागराज में आयोजित हो रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ-2025 में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रभु श्रीराम और बाबा भोलेनाथ की नगरी में विशेष तैयारी है। यहां आने वाले श्रद्धालु काशी और अयोध्या भी जा सकते हैं। इसको देखते हुए काशी में 212 पेइंग गेस्ट और अयोध्या में तीन स्थानों पर भव्य टेंट सिटी बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां तक श्रद्धालुओं को पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस अड्डे पर पर्यटन सूचना केंद्र के माध्यमों से जानकारियां भी दी जा रही हैं।

यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए पेइंग गेस्ट के लिए हाल में 212 लाइसेंस दिए गए हैं। पहले से संचालित लगभग 06 पर्यटक सूचना केंद्रों के साथ-साथ कैंट रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी केंद्र बनाए गए हैं। यहां सुबह 05-06 बजे से रात लगभग 11 बजे तक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, जो कि पर्यटकों को साहित्य पुस्तिका आदि के माध्यम से महाकुंभ, प्रयागराज, अयोध्या के अलावा सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली और जौनपुर में स्थित धार्मिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक सहित्य अन्य स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इसके अलावा विभिन्न हाइवे पर साइनेजेज लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालु इन गंतव्य स्थलों पर आसानी से पहुंच सकें। पर्यटन मंत्री ने बताया कि महाकुंभ देखते हुए टेंट सिटी, आश्रय स्थल सहित अन्य ठहराव स्थल तैयार किए जा रहे हैं।

8 से 15 हजार में टेंट सिटी बुकिंग का दावा, महाकुंभ के नाम पर फर्जीवाड़ा कर  रहे वेबसाइटों से बचकर रहें - prayagraj news mahakumbh tent city booking  forgery websites - Navbharat ...

पर्यटन निगम द्वारा निजी सहभागिता के माध्यम से अयोध्या में ग्राम जमथरा में 400 व्यक्तियों के ठहरने एवं खान-पान सुविधा के लिए टेन्ट सिटी निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कार्य अन्तिम चरण में है। फटिक शिला आश्रम (रामनाम आश्रम) की रिक्त भूमि पर 1000 व्यक्तियों के लिए आश्रय स्थल (रैन बसेरा) एवं ग्राम माझा बरहरा, परगना हवेली अवध, तहसील सदर में 2000 व्यक्तियों के लिए आश्रय स्थल (रैन बसेरा) का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने कई नए पैकेज बनाए हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।

Mahakumbh 2025: IRCTC to set up tent city at Prayagraj, ET TravelWorld  News, ET TravelWorld

यूपीएसटीडीसी ने प्रयागराज- अयोध्या, प्रयागराज-वाराणसी, प्रयागराज-अयोध्या सहित अन्य स्थलों के लिए टूर पैकेज तैयार किए हैं। इसके अलावा श्रद्धालु अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए www.upstdc.co.in पर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य हैं। यहां अयोध्या, काशी, प्रयागराज आदि तीर्थ स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इन पर्यटकों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

Mahakumbh-2025: Sprawling tent city with sleeping pods, luxury tents for  pilgrims - Hindustan Times

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *