कांग्रेस संगठन का कायाकल्प, जल्दी ही नए जिलाध्यक्ष का चुनाव

जौनपुर उ.प्र,आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन का कार्य शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी, राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पाण्डेय ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में उनके दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन का कार्य चल रहा है जिसमें प्रदेश, मंडल , जिला,ब्लॉक और बूथ स्तर तक की कमेटियों का गठन किया जाना है। संगठन सृजन के प्रथम चरण में 75 जिले एवं 58 शहर इकाइयों का गठन किया जाएगा और इसमें सहयोग और मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं की एक चयन समिति गठित की गई है ।जिसमें भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सलमान खुर्शीद, अरुण कुमार मुन्ना, राज बब्बर ,बृजलाल खबरी, किशोरी लाल शर्मा जी सांसद ,पूर्व सांसद पीएल पुनिया ,कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, एवं विधायक वीरेंद्र चौधरी जी भी शामिल हैं।

Who is Rahul Gandhi, India's Congress leader and Modi's main challenger? |  Reuters
इसी क्रम में राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश तिवारी ने जौनपुर जिला का दौरा किया। इस दौरान जिला कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और संगठन चुनाव के लिए आवेदन मांगा। इस अवसर पर जौनपुर जिले के कई कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया।
आवेदन कर्ताओं में सुरेन्द्र बीर विक्रम बहादुर सिंह, राकेश उपाध्याय, शनि देव , श्री देवराज पाण्डेय (पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस पार्टी जौनपुर), छोटे लाल यादव (अधिवक्ता), राजेश उपाध्याय, प्रमोद मिश्रा, देवानंद मिश्रा (अधिवक्ता) एवं प्रमोद मिश्रा सहित कई लोग शामिल हुए।

जौनपुर जिला अध्यक्ष के लिए आवेदन करने वाले सभी सम्मानित नेता को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लखनऊ बुलाया गया। जहां पर नव गठित चयन समिति ने सभी आवेदन कर्ताओं से अलग अलग मुलाकात की। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पांडे जी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी, राष्ट्रीय सचिव श्री राजीव तिवारी मौजूद थे।

Ghulam Nabi Azad: Several J&K leaders from Ghulam Nabi Azad's party re-join  Congress | India News - Times of India

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए कुछ नाम प्रमुख रूप से उभरकर आए जिसमें विक्रम बहादुर सिंह, देवराज पाण्डेय (पूर्व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी), प्रमोद मिश्रा, डॉ राजेश उपाध्याय एवं तिलकधारी निषाद शामिल है।

मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि हम सभी एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे और जनता के हित में महंगाई, बेरोजगारी एवं गिरती हुई अर्थव्यवस्था ,किसानों की समस्याएं ,महिला उत्पीड़न आदि सभी समस्याओं पर संघर्ष करते रहेंगे और प्रदेश के विकास के लिए आगे भी संघर्ष करते रहेंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *