उत्तर प्रदेश के लिए खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ मौसम का सितम और कोहरे की चादर लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। वहीं इस बीच योगी सरकार शिक्षामित्रों को योगी सरकार खुशखबरी दे सकती है। इसके अलावा यूपी के ताजगंज में नकली घी का मामला सामने आया है। किसी भी बड़ी कंपनी का स्टीकर लगाकर फर्जी घी लोगों को बेचा जा रहा है।

वैसे आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर दौरे पर जा रहे हैं, उपचुनाव के बीच उनका यह दौरा मायने रखता है। बताया जा रहा है कि सीएम रामलला के दर्शन भी करेंगे और लोगों के साथ संवाद भी स्थापित कर सकते हैं। शुक्रवार को इसी कड़ी में सीएम गोरखपुर में काफी सक्रिय दिखे थे। उनकी तरफ से जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना था।

अब राजनीति, आस्था और भीषण ठंड का एपीसेंटर बने यूपी से कई और खबरें भी आपको मिलने वाली हैं। जुर्म की दुनिया हो, विकास की कई परियोजनाएं हों, सबकुछ यहीं पर जानने को मिलेगा। यूपी की हर बड़ी और छोटी खबर के लिए जनसत्ता के यूपी लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

उत्तर प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनरों को तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) जनवरी से दिया जाएगा. इसके साथ ही दो लाख की संख्या में कर्मचारियों का सालाना इंक्रीमेंट भी लगेगा. जिन कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई में नहीं होता, उनको जनवरी में मिलेगा. इस तरह से 2 लाख कर्मचारियों को 6% और बचे हुए सभी कर्मचारियों को 3% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. जनवरी में यह प्रक्रिया शुरू होगी और फरवरी के वेतन में जुड़कर बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा. कार्मिक और वित्त विभाग में इसकी तैयारी शुरू की है. इस बढ़ोतरी के साथ कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 56% हो जाएगा.

कर्मचारियों के वेतन में ऐसे होगा इजाफा: जनवरी का महीना उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए खास होने जा रहा है. इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी का किया जा रहा. केंद्र का आदेश होते ही उत्तर प्रदेश में भी आदेश कर दिया जाएगा. इस बार दो तरह का इंक्रीमेंट मिलेगा. पहले तो DA बढ़ोतरी का इंक्रीमेंट होगा जो कि 3% होगा. फिलहाल वेतन के सापेक्ष 51% महंगाई भत्ता दिया जाता है. तीन प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद यह 56% हो जाएगा. सभी कर्मचारियों को यह मिलेगा. इसके अतिरिक्त राज्य के लगभग 25% ऐसे कर्मचारी, जिनको जुलाई में इंक्रीमेंट नहीं मिलता, उन्हें जनवरी में 3% अतिरिक्त इंक्रीमेंट भी दिया जाएगा. इस तरह से उनके वेतन की बढ़ोतरी लगभग 6% हो जाएगी.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *