महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस बार कई नये और अनोखे अनुभव प्राप्त होंगे। दरअसल यूपी का पर्यटन विभाग महाकुंभ में पहली बार ड्रोन शो आयोजित करेगा। जिसमें महाकुंभ और प्रयागराज की पौराणिक कथा का प्रदर्शन होगा।

May be an image of temple and text

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में संगम नोज पर श्रद्धालुओं को शाम के समय आकाश में यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा, पर्यटन विभाग मेला क्षेत्र में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, जल क्रीड़ा, हॉट एअर बैलून, लेजर लाइट शो जैसी गतिविधियां भी करवा रहा है। महाकुंभ की शुरुआत और समापन के समय संगम नोज पर ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा । यह महाकुंभ के यात्रियों व प्रयागराज वासियों के लिए एक नया और अनोखा अनुभव होगा। लगभग 2 हजार ड्रोन प्रयाग महात्म्य और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें समुद्र मंथन और अमृत कलश निकलने के दृश्य का प्रदर्शन होगा। जबकि प्रयाग के धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व को भी दर्शाया जाएगा।

May be an image of 3 people and temple

महाकुंभ के लिए इन शहरों से प्रयागराज के लिए मिलेगी फ्लाइट

महाकुंभ के लिए एयर इंडिया ने प्रयागराज से दिल्ली और कोलकाता के लिए फ्लाइट्स की अनुमति मांगी है। इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। बता दें इंडिया, अकासा और एलाइंस जैसी विमानन कंपनियां पहले से ही प्रयागराज से उड़ान सेवा प्रदान कर रही हैं। फिलहाल दिल्ली और मुंबई समेत आठ शहरों के लिए प्रयागराज से सीधी उड़ान है। महाकुंभ के लिए पवन हंस कंपनी हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू करने जा रही है। कंपनी के अधिकारियों ने इसे लेकर जिला प्रशासन से चर्चा की है।

May be an image of 2 people, temple and text

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *