आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑफिशियल ब्रोशर जारी कर दिया है। इस साल आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन फीस में बदलाव किया है। आईआईटी में पढ़ाई करने का ख्वाब देख रहे स्टूडेंट्स को जेईई एडवांस्ड की फीस डिटेल्स जरूर जाननी चाहिए।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 5 मई 2025 है।

इस बार विदेशों में स्थित जेईई एडवांस्ड परीक्षा केंद्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में बढ़ोतरी की गई है। अगर आप विदेश में रहते हैं और जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा देने वाले हैं तो आपको जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने के लिए अब 50 अमेरिकी डॉलर ज्यादा देने होंगे। विशेषकर, काठमांडू और अबू धाबी में स्थित परीक्षा केंद्रों के लिए स्टूडेंट्स को 150 अमेरिकी डॉलर (12789 रुपये) की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा अन्य गैर- सार्क देशों के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 रजिस्ट्रेशन फीस को 250 अमेरिकी डॉलर (21215.14 रुपए) रखी गई है।

अगर पिछले साल की जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन फीस को देखा जाए तो इस वर्ष फीस में 50 अमेरिकी डॉलर को बढ़ाया गया है। अगर आप भारत में जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा देने वाले हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, भारत के अंदर स्थित सभी परीक्षा केंद्रों की फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आईआईटी कानपुर ने भारतीय स्टूडेंट्स और ओसीआई/पीआईओ कार्ड होल्डर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर बताया है-

भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए फीस-

महिला कैंडिडेट (सभी कैटेगरी)- 1600 रुपये

एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट- 1600 रुपये

अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट- 3200 रुपये

विदेशी नागरिक और ओसीआई/पीआईओ कार्ड होल्डर्स के लिए फीस-

सार्क देशों में- 150 अमेरिकी डॉलर (12789 रुपये)

गैर-सार्क देशों में- 250 अमेरिकी डॉलर (21215.14 रुपए)

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का आयोजन भारत के बाहर भी होगा। भारत के 222 शहरों के अलावा अबू धाबी और काठमांडू में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दुबई में स्थित परीक्षा केंद्र को बंद कर दिया गया है।

उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय परीक्षा के लिए 10 शहरों को चयन करने का मौका दिया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *