आईआईटी कानपुर ने शनिवार को जेईई एडवांस्ड 2025 का इंफॉर्मेशन ब्राउशर जारी कर दिया। आईआईटी में पढ़ाई करने का ख्वाब देख रहे स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर इंफोर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड कर सभी डिटेल्स ले सकते हैं। इंफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल, 2025 से शुरू होंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 मई, 2025 है। फीस भुगतान की अंतिम तिथि 5 मई, 2025 है।
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 18 मई को होगा। पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 11 मई, 2025 को जारी किया जाएगा और इसे 18 मई, 2025 तक डाउनलोड किया जा सकेगा
जेईई एडवांस्ड 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
जेईई एडवांस्ड 2025 पंजीकरण के शुरू होने तिथि: 23 अप्रैल, 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 2 मई, 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 मई, 2024
जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड: 11 मई, 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा तिथि: 18 मई, 2025
जेईई एडवांस्ड कौन दे सकता है
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।
जेईई एडवांस्ड में 3 नहीं मिलेंगे 2 ही मौके
जेईई एडवांस्ड में अटेंप्ट की संख्या 2 ही है। हाल ही में प्रयासों की संख्या को बढ़ाकर दो से तीन किया गया था लेकिन इस फैसले को कुछ दिनों बाद ही वापस ले लिया गया। अब नियमों के अनुसार जेईई मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट सिर्फ दो बार ही जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के लिए योग्यता नियमों को फिर से संशोधित कर दिया।
