29 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में दिल्ली की आबादी से तीन गुना ज्यादा लोग करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है क्योंकि उस दिन मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या का मुहुर्त 28 जनवरी की शाम 7.35 बजे से 29 जनवरी की शाम 6.05 बजे तक है। इस दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में 10 करोड़ लोगों के लिए तैयारी करने का दावा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले 45 दिन के महाकुंभ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने और गंगा में डुबकी लगाने का अनुमान है। सीएम ने कहा कि यूपी सरकार 100 करोड़ लोगों के आने के हिसाब से व्यवस्था कर रही है।

हिन्दुस्तान दिव्य महाकुंभ में सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के लिए 12 किलोमीटर लंबा घाट बनवाया जा रहा है। 10 हजार एकड़ का विस्तारित क्षेत्र भी डेवलप किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां चारों धाम, बारहों ज्योतिर्लिंग और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की छटा दिखेगी। एआई की सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ मेला के बारे में जानकारी और खोया-पाया सेवा भी मिलेगी।

योगी ने कहा कि सरकार की तैयारी है कि महाकुंभ में आने वाले एक-एक आदमी की गिनती हो सके। डेढ़ लाख शौचालय बनवाए जा रहे हैं और सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन रहेगा। महाकुंभ का महाआयोजन एक मानक तय करेगा और यूपी की आर्थिक समृद्धि के रास्ते खोलेगा। 2019 के महाकुंभ की याद दिलाते हुए सीएम ने कहा कि जिन्होंने भी उसे देखा, उन्होंने सफाई, सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन को महसूस किया। जिस आयोजन को पहले गंदगी, अफरातफरी, भगदड़ और असुरक्षा के साथ जोड़कर देखा जाता था, वो अब एक दिव्य और भव्य आयोजन बन चुका है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *