प्रतिभा, सफलता का रास्ता स्वयं तैयार कर लेती है। राप्तीनगर फेज फोर के अमित त्रिपाठी की कहानी यही बताती है। कभी बालीवुड में राजकुमार राव की ”बहन होगी तेरी” फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे अमित अब हालीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं।

निर्माता नितिन उपाध्याय के साथ लंदन की इंडो यूके फिल्म कंपनी से जुड़े अमित वर्तमान में इसके सीईओ एवं सह निर्माता की भूमिका निभा रहे हैं। इस कंपनी ने इसी साल लंदन के पाश इलाके में एक लाख स्क्वायर फीट का भव्य फिल्म स्टूडियो खोला है, जहां बालीवुड की हाउसफुल 5, दलेर सहित हालीवुड स्टार जेसन स्टेथम की म्यूटिनी जैसी फिल्मों का काम चल रहा है। इन दिनों वह एक मांगलिक कार्यक्रम के लिए शहर आए हैं।

राप्तीनगर फेज फोर में रहने वाले व्यवसायी रमेश चंद तिवारी और गृहणी मधु तिवारी के इकलौते पुत्र अमित त्रिपाठी की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा शहर के सेंट पाल स्कूल से हुई है। उन्होंने एक्टिंग और डायरेक्शन की पढ़ाई नहीं की, बल्कि शौक को साधते हुए इसे सीखा।

अमित ने 2007 में बीटेक के लिए भुवनेश्वर के कलिंग कालेज में दाखिला लिया। इस दौरान वह कालेज में ड्रामा ग्रुप का हिस्सा रहे। गुड़गांव की एक कंपनी में सलेक्शन हुआ तो नौकरी के दौरान ही एक्टिंग का शौक पूरा करने के लिए वीकेंड पर बैरी जान ग्रुप के साथ थिएटर करने लगे। 2016 तक थिएटर में एक्टिंग और डायरेक्शन की बारीकियां समझने के दौरान उन्होंने शार्ट फिल्म ”मिराज” और ”पैराडाक्स” का निर्माण किया। 

”मिराज” एड्स जागरूकता पर थी तो ”पैराडाक्स” साइको किलर की कहानी। लोगों से तारीफ मिली तो अमित ने मुंबई का रुख किया। एक साल के संघर्ष के बाद आर्ट बाल मोशन पिक्चर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन उपाध्याय ने उन्हें ”बहन होगी तेरी” में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मौका दिया। 

यह साथ आगे बढ़ा और अमित उनकी इंडो यूके फिल्म कंपनी से जुड़ गए, जिसका मुख्यालय लंदन में है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम को भी उनकी कंपनी ने सेवाएं दीं। इंडो यूके फिल्म कंपनी संग उन्हें 10 भाषाओं में 20 देशों के फिल्मकारों के लिए दर्जनों फिल्मों में सहयोग देने का मौका मिला। अजय देवगन की सन आफ सरदार 2, शाह रूख खान की डंकी जैसी फिल्मों के निर्माण में उन्होंने अपनी कंपनी के जरिये सहयोग दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *