अमृत योजना 2.0 से शहर के 44 हजार घरों से पानी संकट दूर हो जाएगा। इसके लिए 186 करोड़ की लागत से 333 किमी पाइप लाइन बिछेगी। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए निविदा प्रक्रिया को पूरा कराते हुए जल निगम को कार्यदायी संस्था नामित कर दिया गया है। जनवरी के शुरुआत में ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा।शहर के भारद्वाजी, हुसैनपुरा, हद्दफ, आवास विकास समेत तमाम ऐसे मुहल्ले हैं, जहां पाइप लाइन तो कई वर्षों से बिछी है, लेकिन घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। इसके अतिरिक्त वर्ष 2018 में नगर पंचायत रोजा व 13 गांवों के आंशिक क्षेत्र नगर निगम में शामिल होने के बाद भी पानी के लिए हैंडपंप या फिर सबमर्सिबल पर निर्भर हैं।
नगर निगम प्रशासन ने इन क्षेत्रों में बेहतर जलापूर्ति के लिए सर्वे कराया तो 44 हजार ऐसे घर मिलें जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा था। पिछले वर्ष 186 करोड़ से 333 किमी पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव भेजा थे, जिससे मंजूरी मिल चुकी है। नगर निगम प्रशासन ने भी बिना देर किए निविदा प्रक्रिया को पूरा करा दिया। दिसंबर के आखिर या फिर जनवरी में पाइप लाइन बिछाने का काम भी शुरू करा दिया जाएगा।
3,380 लोगों को मिलेगा 24 घंटे पानी
आंकड़ों पर नजर
- 186 करोड़ से बिछेगी पाइप लाइन
- 333 किमी बिछेगी पाइप लाइन
- 44,286 होंगे कनेक्शन
- 21 ट्यूबवेल बनेंगे
- 06 ओवरहेड टैंक बनेंगे
- 37,000 कनेक्शन वर्तमान में हैं