फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रही शिवांकिता दीक्षित को मंगलवार को डिजिटल अरेस्ट किया गया। 99 हजार रुपये ठग गए। शातिर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उन्हें दो घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। बैंक खाते में मनी लांड्रिंग और बच्चों के अपहरण की रकम आने की बात बोल डराया।

मानस नगर शाहगंज की रहने वाली शिवांकिता दीक्षित साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रही हैं। वर्तमान में माडलिंग मे हैं। मंगलवार शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप काल आयी। फोन करने वाले ने खुद सीबीआई अधिकारी बताया। उसे कहा कि उनके नाम से दिल्ली की एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया। खाते में मानव तस्करी, मनी लांड्रिंग और दो दर्जन बच्चों के अपहरण करके उनकी फिरौती की रकम आई है।

शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि वीडियो काल पर पीछे कई पुलिस अधिकारी वर्दी में थे। उन्होंने देख वह डर गई।शातिरों ने कमरा बंद करने को बोला। उन्होंने ऐसा ही किया। दो घंटे तक कॉल पर रही। इस दौरान दो उनसे 99 हजार रुपये खाते में जमा करा लिए। कमरे से बाहर आकर उन्होंने पिता संजय दीक्षित को जानकारी दी। घटना की साइबर क्राइम सेल में शिकायत की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *