संभल हिंसा में विदेशी कनेक्शन के भी सबूत मिले हैं। एसआईटी और फोरेंसिक टीम ने हिंसाग्रस्त इलाके में जांच पड़ताल के दौरान पाकिस्तान और यूएसए में बने गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। ये खोखे उन स्थानों से बरामद हुए हैं जहां पर गोली लगने से युवकों की मौत हुई थी। संभल के पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआईटी ने जांच शुरू की तो नाले और कूड़े के ढेर से कुल छह कार्टेज बरामद हुए हैं। 9 एमएम का खोखा पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री का बना हुआ है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान की सेना करती है। इसके अलावा अमेरीका में बने 12 बोर के विंचेस्टर कारतूस का भी खोखा बरामद हुआ है।
एसआईटी ने मेटल डिटेक्टर की मदद से कुल छह खोखे और मिस फायर्ड कारतूस बरामद किए हैं। इन कारतूसों के बरामदी से पुलिस प्रशासन में भी खलबली मच गई है। एसपी ने कहा कि यह बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला है। अंधेरा होने से अभी जांच रुक गई है। अब कल यानी बुधवार को जांच फिर शुरू होगी। एसआईटी ने जांच में नगर निगम से भी मदद मांगी है। घटना के पास लगे सीसीटीवी तोड़ दिए गए थे। डीवीआर से मदद नहीं मिल सकी है।
