घायल को अस्पताल पहुंचाएं बाद में फिर वीडियो बनाएं –पवन कुमार पाण्डेय

प्रयागराज “सड़क सुरक्षा माह नवम्बर” के अन्तर्गत में यातायात जागरुकता कार्यक्रम ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन्स में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य वक्ता में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय को प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया,सम्मान के क्रम में समाज सेवी नितीश शुक्ल व सतेन्द्र कुमार तथा पूर्व छात्र मृदुल वाजपेई को अंग वस्त्र भेंट किया गया, यातायात निरीक्षक ने 700 छात्र/छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकगण को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

 

पवन पाण्डेय ने उपस्थित छात्र/छात्राओं व विद्यालय के स्टाफ को संबोधित करते हुए सड़क दुर्घटना से होने वाले क्षति के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुये यातायात नियमों के पालन करने, दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट न चलाने, दो पहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये जाने, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबंधी प्रपत्रों को साथ रखने अथवा डीजी लॉकर में रखने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, गलत साइड से वाहन न चालने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने आदि के सम्बन्ध में विधिक और व्यवहारिक जानकारी दी गयी। यातायात के 10 स्वर्णिम सिद्धान्त,सड़क के प्रकार,सड़क चिन्हों साथ ही महोदय द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों से सम्बन्धित जानकारी देते हुये शासन और पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी जागरुक किया गया। सड़क पर दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करने हेतु 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को तथा 112 नम्बर डालय कर पुलिस को सूचना दें। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट वितरण किये गये। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने विचार भी व्यक्त किए,कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापकगण दीपक यादव, कमलेश चौरसिया, रत्नेश चतुर्वेदी,अशोक मिश्रा, मनीष मिश्रा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *