यूजीसी स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बहुत बड़ी सुविधा दे रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्नातक छात्रों को अपने कोर्सेज की समय सीमा को छोटा या फिर बढ़ाने का विकल्प दिया है। उच्च शिक्षा में छात्रों को अधिक सुविधा और विकल्प बढ़ाने के उद्देश्य से इस निर्णय की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने की है।
एक त्वरित डिग्री प्रोग्राम के तहत, असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन वाले या अतिरिक्त क्रेडिट पूरा करने वाले छात्र पारंपरिक समय सीमा से पहले ग्रेजुएट हो सकते हैं। जबकि विस्तारित डिग्री कार्यक्रम के तहत, व्यक्तिगत, वित्तीय या शैक्षणिक चुनौतियों का सामना करने वाले छात्रों को बिना किसी जुर्माने के अपनी डिग्री पूरी करने में अतिरिक्त समय लग सकता है।
यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, उच्च शिक्षण संस्थान जल्द ही ग्रेजुएट छात्रों के लिए कोर्सेज की समय सीमा को पहले या बाद में पूरा करने का विकल्प पेश कर सकते हैं। छात्र अपनी क्षमताओं के आधार पर अपने कोर्स की अवधि को छोटा या आगे बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं। एडीपी के तहत छात्रों को हर सेमेस्टर एडिशनल क्रेडिट प्राप्त कर तीन वर्ष या चार वर्ष का कोर्स कम समय में पूरा करने का विकल्प मिलेगा। ईडीपी में हर सेमेस्टर कम क्रेडिट प्राप्त कर कोर्स की समय सीमा आगे बढ़ाने का विकल्प मिलेगा।