UP By election results 2024 LIVE: यूपी उपचुनाव में 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है। नौ सीटों में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है। करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं। सीसामऊ से नसीम सोलंकी जीत गई हैं। कटेहरी से समाजवादी पार्टी आगे है। कुंदरकी में 31 साल बाद बीजेपी ने पहली बार जीत दर्ज की है। खैर, गाजियाबाद, मीरापुर और फूलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। आपको बता दें कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीट से विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी। जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य ठहराए जाने के कारण रिक्त घोषित की गई थी। उपचुनाव के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।
मझवां में 24 राउंड की गिनती के बाद 6081 वोटों से भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य आगे चल रही हैं। उन्हें अब तक 60599 वोट मिले हैं। जबकि डॉ. ज्योति बिंद को 54548 वोट मिले हैं।
UP By election results 2024 LIVE: फूलपुर में 10971 वोटों से भाजपा आगे
फूलपुर में 31वें राउंड की गणना के बाद भाजपा के दीपक पटेल 10971 मतों से आगे हैं। भाजपा को भाजपा को 77563 और सपा को 66565 वोट मिले।