राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि पिछली सदन में प्रस्ताव पास हुआ था। आदेश के क्रम में रोड किनारे दोनों साइड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम के साथ कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही। नगर निगम का प्रवर्तन दल भी मुस्तैद रहा। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को पीलीभीत बाइपास स्थित मार्ग पर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया। वहां से निर्माण सामग्री भी जब्त की। पक्के निर्माण ढहा दिए गए और सड़क किनारे कारोबार करने वालों को खदेड़ दिया।
नगर निगम के वरिष्ठ अतिक्रमण प्रभारी मयंक यादव, अतिक्रमण प्रभारी राजवीर सिंह की अगुवाई में टीम गुरुवार को यूनिवर्सिटी से सुरेश शर्मा नगर चौराहे तक अतिक्रमण हटाने पहुंची। रोड किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम और अतिक्रमणारियों के बीच काफी कहासुनी तक हुई।
राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि पिछली सदन में प्रस्ताव पास हुआ था। आदेश के क्रम में रोड किनारे दोनों साइड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम के साथ कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही। नगर निगम का प्रवर्तन दल भी मुस्तैद रहा। कार्रवाई के दौरान मामूली कहासुनी के बाद सड़क किनारे का अतिक्रमण हटा दिया गया।