झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग में 12 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि कुछ जांबाजों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई बच्चों को भी बचाया। अब सपा ने योगी सरकार से मांग की है कि इन सभी लोगों को 11-11 लाख रुपये से पुरुस्कृत किया जाए।
यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग ने दिल दहला दिया। हादसे में 12 मासूमों की जान चली गई, लेकिन कुछ जांबाजों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई बच्चों को बचाया। इन साहसी प्रयासों की सराहना करते हुए समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार से इन्हें पुरस्कृत करने की मांग की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि झांसी की घटना में जिन लोगों ने नवजात बच्चों की जान बचाई, उन सभी को भाजपा सरकार 11-11 लाख रुपये से पुरुस्कृत करे। साथ ही भविष्य में समाजवादी पार्टी इन सभी को सम्मानित करेगी।
झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात आग के तांडव मचाने के दौरान भगदड़ के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर नन्हें मासूमों को बचाया। इनमें से एक हमीरपुर के रहने वाले याकूब भी थे। उन्होंने धुएं और गुबार के बीच मुंह पर कपड़ा बांधकर वार्ड में घुसे और एक-एक करके सात नवजातों को खिड़की से बाहर निकाला। हालांकि वह अपनी जुड़वां बेटियों को नहीं बचा सके। उनकी बीवी नजमा ने आठ दिन में अपनी दोनों जुड़वां बेटियों का चेहरा ठीक तरह से भी नहीं देख पाई थी।