यूपी में नौ विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजियों का सिलसिला चल रहा है। इस बीच डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुलकर विपक्ष पर हमले बोल रहे हैं। अब उन्‍होंने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के बयान को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। केशव मौर्य ने कहा कि ‘मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्‍त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्‍त करेगी। इसका खामियाजा उन्‍हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।’ केशव प्रसाद मौर्य का यह बयान तब आया जब एक दिन पहले ही ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले सीएम योगी के बयान से उनके किनारा कर लेने की खबरें सामने आई थीं।

मंझवा उपचुनाव में प्रचार के बाद एक टीवी चैनल से बात करते हुए डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम के इस नारे पर टिप्‍पणी से इनकार कर दिया था। उन्‍होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि मुख्‍यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है इसलिए वह कोई टिप्‍पणी नहीं करेंगे। लेकिन हम सबके नेता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने जो नारा दिया है वो है ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’, यही नारा हमारा नारा है। उन्‍होंने यह भी जोड़ा था कि मुख्‍यमंत्री ने जो बात कही है उन्‍होंने कुछ सोचकर कहा होगा। किस संदर्भ में उन्‍होंने बातें कहीं है, यह मैं नहीं जानता इसलिए मेरा इस पर कोई टिप्‍पणी करना ठीक नहीं है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *