आईआईटी कानपुर अब अपने बीटेक और बीएस कोर्स में ओलंपियाड के जरिए भी एडमिशन देगा। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 17 विद्यार्थियों को बिना जेईई मेन व जेईई एडवांस्ड दिए ओलंपियाड रैंक के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर कुल छह विभागों में दाखिले होंगे – बायोलॉजिकल साइंसेस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई), केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स और स्टैटिस्टिक्स। आईआईटी के संबंधित विभाग कोर्स में दाखिले को लेकर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए संबंधित ओलंपियाड से रैंक लिस्ट तैयार करेंगे। चयनित उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा अनिवार्य होगी। इसके बाद साक्षात्कार भी होगा जो कि ऑप्शनल होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपियाड के जरिए दाखिले के लिए मार्च के पहले से चौथे सप्ताह के दौरान आवेदन होंगे। मई के पहले हफ्ते में लिखित परीक्षा होगी। जुलाई में एडमिशन होंगे। दाखिले की तिथियों की घोषणा जोसा (JoSAA) काउंसलिंग की तिथि तय होने के बाद की जाएगी।

इंडिया टुडे डॉट इन पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बायोलॉजिकल साइंसेज और बायोइंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एडमिशन बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के ओलंपियाड में प्रदर्शन के आधार पर होंगे। खास तौर पर एक उम्मीदवार का चयन मैथ्स ओलंपियाड के माध्यम से किया जाएगा जबकि एक उम्मीदवार का चयन बायो, फिजिक्स या केमिस्ट्री में ओलंपियाड से किया जाएगा।

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के लिए 3 अभ्यर्थियों का चयन मैथ्स ओलंपियाड ( आईएनएमओ/आईएमओ) से और 3 का चयन इंफोर्मेटिक ओलंपियाड (आईएनओआई/आईओआई) से किया जाएगा। किसी भी ओलंपियाड में हाई रैंक प्राप्त करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि अभ्यर्थियों की दोनों में समान रैंक है तो पहले मैथ्स ओलंपियाड से प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद इंफोर्मेटिक ओलंपियाड के जरिए दाखिला दिया जाएगा।

इसी तरह केमिस्ट्री डिपोर्टमेंट में 2 सीटें और इकोनॉमिक साइंसेज में तीन सीटें उपलब्ध हैं। मैथमेटिक्स एंड स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट में ओलंपियाड कोटे से एडमिशन की चार सीटें हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप (आईएमओटीसी) के लिए चयनित उम्मीदवारों पर भी विचार किया जाएगा।

योग्यता की शर्तें

– आयु सीमा वही होगी जो जेईई एडवांस्ड के लिए रखी जाएगी।

-फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ कक्षा 12वीं पहली ही बार में पास की हो ।

– कम से कम 60 फीसदी मार्क्स हो।

– जिन अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष JoSAA से आईआईटी में दाखिला मिला था, वे इसके लिए अपात्र हैं, भले ही उन्होंने कोर्स जारी रखा हो या ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग केंद्र पर रिपोर्ट करके सीट स्वीकार की हो।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *