हिजाब अच्छे से न पहनने के आरोप में पुलिस के उत्पीड़न का शिकार होने का जवाब ईरान की छात्रा अहू दरयाई ने अपने कपड़े ही उतार डाले थे। वह सड़क पर सिर्फ अंडरवियर्स में ही घूमती दिखी थीं और उनकी तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल हो गई थीं। अहू दरयाई की इस हरकत की एक तरफ ईरान में कट्टरपंथी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं दुनिया भर में ऐसे भी लोग हैं, जिनका कहना है कि अहू ने ईरानी कट्टरपंथियों को चैलेंज किया है। वह महिलाओं की आजादी की प्रतीक बनी हैं और बताया है कि कैसे कट्टरपंथी ताकतों को चुनौती दी जा सकती है।

अब सवाल यह भी है कि आखिर अहू दरयाई अब कहां है। वायरल वीडियोज में दिखता है कि वह तेहरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में कपड़े उतारकर घूमती है। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर्स ही दिखते हैं। इसी बीच सादे कपड़ों में आए कुछ लोग पकड़कर ले जाते हैं और एक कार में बिठा देते हैं। कहा जा रहा है कि अहू दरयाई को किसी अज्ञात लोकेशन पर रखा गया है। अब तक ईरान ने आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है कि अहू दरयाई को कहां रखा गया है। एक स्थानीय अखबार फर्जीख्तेगन का कहना है कि अहू दरयाई को एक पागलखाने में एडमिट कराया गया है।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने ईरानी प्रशासन से अपील की है कि अहू दरियाई को रिहा किया जाए। यह भी मांग की है कि यदि उसने कोई अपराध किया भी है तो निष्पक्ष तरीके से पूरे केस की जांच की जाए। रिपोर्ट्स के अनुसार अहू दरयाई को स्कार्फ सही से न पहनने के चलते सुरक्षाकर्मियों ने रोका था, जब वह इस्लामिक अजा यूनिवर्सिटी गई थी। इस दौरान उसका उत्पीड़न भी किया गया था। एक छात्र का दावा है कि अहू की पिटाई भी इसके लिए की गई थी। इससे वह बेहद आहत हो गई थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *