UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंड प्रमोशनल बोर्ड (UPPRPB) दीवाली से पहले-पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा करेगा. इस साल दीवाली 31 अक्तूबर को मनाई जा रही है, ऐसे में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अगले दो दिन यानी 29-30 अक्तूबर के भीतर जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस बार देश के कई हिस्सों में दिवाली 1 नवंबर 2024 को भी मनाई जा रही है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 के जारी होने के बाद उम्मीदवार यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट की जांच के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. बता दें कि बोर्ड द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया गया था. परीक्षा राज्यभर के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसके लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अगले चरण के लिए पात्र होंगे. अगले चरण में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड को पास करना होगा. तब जाकर उनकी नियुक्ति यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर होगी.
- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए लिंक खोजें.
- इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
- यहां से यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का पीडीएफ देखें और इसे डाउनलोड करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का प्रिंट निकाल इसे संभालें.
