उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा के सहयोगी दलों में सीटों के तालमेल पर अब तक बात बनती नहीं दिखाई दे रही है। अब निषाद पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं का हवाला देते हुए अपने सिंबल पर चुनाव लड़ने की बात कह भाजपा पर दबाव बनाया है। संजय निषाद दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, देर शाम उनकी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की चर्चा है।
बता दें कि उपचुनाव के लिए अभी तक भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं है। प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।