ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायली धरती पर घंटेभर में 200 मिसाइल दागी। ईरान के हमलों से पूरे इजरायल में सायरन बजे। नुकसान ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन ईरान ने हमलों से पूरे इजरायल को दहला दिया। इजरायल अब ईरानी हमलों को आत्मसम्मान की लड़ाई मान रहा है। इजरायल ने हमलों के तुरंत बाद जवाब देने की बात कही। इजरायली सेना ने कहा कि वो ईरान पर हमलें कहां-कहां करने वाले हैं, ये तय कर चुके हैं, जल्द ही वो समय भी आएगा। कल 7 अक्टूबर को हमास हमले की बरसी है और सूत्रों का कहना है कि इजरायल अब ईरान को बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है। चैनल 12 ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इजरायल ने ईरान पर हमलों की जगह तय कर दी है। इसमें मुख्य रूप से सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का घर, तेल के कुएं और राष्ट्रपति आवास समेत कई महत्वपूर्ण जगह हो सकते हैं।

ईरान पर काउंटर अटैक की तैयारी कर रहे इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने कहा कि पिछले सप्ताह ईरान द्वारा किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले का हमारी वायु सेना और हथियारों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि इजरायली वायु सेना अभी भी दुश्मन को उचित जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि ईरानी हमलों से इजरायल को मामूल क्षति हुई। गैलेंट ने इस बात पर भी जोर दिया कि इजरायल अपने विरोधियों से डरने वालों में से नहीं है। वह क्रिया की उसी हिसाब से प्रतिक्रिया देने में सक्षम है। उन्होंने संकेत दिया कि इजरायल जल्द ही ईरान को मिसाइल हमले का जवाब देगा।

सूत्रों का कहना है कि इजरायली सेना ईरानी तेल संयंत्रों, राष्ट्रपति परिसर, ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई के घर और रिवोल्यूशनरी गार्ड के मुख्यालय को निशाना बनाने पर विचार कर रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *