जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections 2024) को लेकर एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल के नतीजों को देखकर लगता है कि वहां पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (National Conference) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन काफी आगे है. पीपुल्‍स पल्‍स के एग्जिट पोल के नतीजों में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है तो वहीं इंडिया टुडे-सी वोटर और दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में भी इस गठबंधन को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के परिणामों से यह लगता है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस का साथ आना उनके लिए फायदेमंद रहा है.

सभी एग्जिट पोल के नतीजों के बाद जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर एनडीटीवी के पोल ऑफ पोल्‍स के नतीजों में भाजपा 26 सीटें जीत सकती हैं. वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 43 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. यह बहुमत के आंकड़े से सिर्फ तीन सीटें कम हैं. वहीं पीडीपी को 8 और अन्‍य को 13 सीटें मिल सकती हैं.

एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल, 23 अन्‍य बिगाड़ सकते हैं समीकरण 

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में भाजपा इन चुनावों में 24 से 34 सीटें जीत सकती हैं. वहीं कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही पीडीपी को 4-6 सीटें दी गई हैं. हालांकि अन्‍य के खाते में इस एग्जिट पोल ने 8 से 23 सीटें जाने का अनुमान जताया है.

पार्टी सीटें 
भाजपा 24-34
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 35-45
पीडीपी 4-6
अन्‍य 8-23

इंडिया टुडे-सी वोटर ने कांग्रेस-NC को दी 40-48 सीटें 

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के गठबंधन को सबसे ज्‍यादा सीटें दी गई हैं. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 40-48, पीडीपी को 6 से 12 और अन्‍य को 6 से 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

पार्टी सीटें 
भाजपा 27-32 
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 40-48 
पीडीपी 6-12 
अन्‍य 6-11 

पीपुल्‍स पल्‍स का कांग्रेस-NC की सरकार बनाने का अनुमान

पीपुल्‍स पल्‍स ने भाजपा को बीजेपी 23-27 सीटें दी हैं तो कांग्रेस- नेशनल कॉन्‍फ्रेंस गठबंधन को 46-50 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. हालांकि पीडीपी काफी पिछड़ गई है. पीडीपी को पीपुल्‍स पल्‍स ने 7-11 सीटें दी हैं तो अन्‍य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

पार्टी सीटें 
भाजपा 23-27
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 46-50
पीडीपी 7-11
अन्‍य 4-6

दैनिक भास्‍कर के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस-NC आगे 

वहीं दैनिक भास्‍कर के अनुमान के मुताबिक, भाजपा को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस-नेशनल कॉनफ्रेंस को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही पीडीपी को 4-7 और अन्‍य को 12 से 16 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.

पार्टी  पार्टी 
भाजपा 20-25
कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस 35-40
पीडीपी 4-7
अन्‍य 12-16 

2014 में सबसे बड़ी पार्टी थी पीडीपी 

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव 2014 में भाजपा को 25 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि इस चुनाव में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 28 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस को 12 और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 15 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि पोल ऑफ पोल्‍स में वहीं नतीजे आए थे जिसकी भविष्‍यवाणी की गई थी. पोल ऑफ पोल्‍स ने भाजपा को 24, कांग्रेस को 8, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस को 11, पीडीपी 37 और अन्‍य को 7 सीटें दी गई थीं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *