तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंश विश्नोई का सहयोगी गैंग दीपक बॉक्सर और अंकेश लाकड़ा गैंग जेल में मोबाइल फोन चला रहे थे. अंकेश लाकड़ा ने शूटर्स को नांगलोई फायरिंग के लिए तैयार किया और वसूली की रकम तय की गई. फिर बाइक सवार गुर्गों ने जेल से मिले अंकेश के आदेश का पालन कर ताबड़तोड़ मिठाई शॉप पर फायरिंग की वसूली की पर्ची फेंक रफूचक्कर हो गए.

अंकेश तिहाड़ जेल में दीपक बॉक्सर के साथ लंबे वक्त से बंद है और ये दोनों गैंगस्टर लॉरेश विश्नोई गोगी गैंग के सहयोगी हैं.पुलिस के मुताबिक, गुर्गों को वारदात के लिए सोनीपत से वेपन मिले थे. किसी अज्ञात शख्स ने इन्हें वेपन दिए थे. अंकेश और दीपक बॉक्सर के नाम से पर्ची फेंकी गई थी. पर्ची के पीछे जितेंद्र गोगी और फज्ज़ा की फोटो भी थी. गोगी और फज्जा कुछ साल पहले एक इनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, लेकिन इनका गैंग दीपक बॉक्सर संभाल रहा है, जिसे बीते साल विदेश से भारत लाया गया था.बता दें यह वही तिहाड़ जेल है, जिसमें गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी. वही गैंग्गस्टर प्रिंस तेबतिया की भी हत्या जेल के अंदर कर दी गई थी. नांगलोई फायरिंग मामला तो स्पेशल सेल ने सुलझा लिया, लेकिन नारायणा फायरिंग और महिपालपुर फायरिंग मामले में अब तक शूटर्स पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *