महाकुंभ 2025 के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को लायन ऑडर्स वा हेल्पलाइन नंबर के प्रति दिया गया प्रशिक्षण प्रयागराज/महाकुंभ 2025 प्रयागराज में पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु स्ट्रीट वेंडर्स को जागरुकता कार्यक्रम मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान लखनऊ द्वारा प्रयागराज में होटल राही सिविल लाइंस में महाकुम्भ में सरल सुगम यातायात हेतु पुलिस उपायुक्त यातायात नीरज पाण्डेय वा अपर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह के निर्देशन में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया। उनके द्वारा बताया गया की जो भी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओ को नए कानून भारतीय न्याय संहिता के बारे में बताया गया जो भी हेल्पलाइन नम्बर हैं उन नम्बर के बारे में बताया गया आग की घटना, छेड़ छाड़,बच्चो के गुम होने पर, स्वास्थ्य खराब होने या किसी भी दुर्घटना होने पर किन किन नंबरों पर सूचना दे सकते है उन्हे याद रखें। लुभाने के लिए अपनी दुकानें सुसज्जित वा आकर्षक बनाए साफ सफाई का विषेश ध्यान दें,सुगमता पूर्वक संगम या अन्य स्नान घाट तक जा पाए इसके लिए अपनी दुकान सड़क से हटकर ही लगाए जिससे यातायात प्रभावित न हो और मेले में वाहनों को चैराहों से उचित दूरी पर खड़ा होने के लिए उनके ड्राइवरों को बताए और स्नेहपूर्वक श्रद्धालुओं से चौराहे पर न खड़े होने को बताएं। मेले के निकटतम रेलवे स्टेशन के नाम वा दूरी की जानकारी अवश्य रखें साथ ही साथ क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाए उस सर्किल के एसएचओ,चौकी प्रभारी का नंबर जरूर सेव रखें मेले में किसी भी तरह के अफवाह को न फैलने दें जिससे भगदड़ की संभावना न होने पाए,मेले में जो भी नियम बनाए जाएंगे उसका पालन करें। जिस घाट पर छमता से अधिक भीड़ हो उन घाटों पर न जाने के श्रद्धालुओ से अपील करें और प्रशासन का सहयोग करें असुविधा होने पर मदद भी लेते रहें और शालीनता पूर्वक पालन कराएं। दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के प्रमुख मार्ग का भी ध्यान रखें और उनकी भाषा से भी यह समझ लीजिए की ये व्यक्ति किस राज्य का होगा उसे उसी रूट के तरफ का रास्ता बताएं।हर रूट के वाहन पार्किंग की भी जानकारी याद रखने की आवश्यकता है अतिथि देवो भव की भावना से मेले में अपना योगदान दें।जो अपने सगे संबंधियों से बिछड़ गए हो उन्हे साउंड सिस्टम से पुकारा कराएं और भूले भटके शिविर में भेजवा दें,मेले के दौरान शहर के प्रमुख चैराहों के वर्तमान नाम से ही नाम लें जिससे लोगों को सही स्थान तक ले जाया जा सके, संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर प्रशासन को सूचना दें, जिससे मेले में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। प्रशिक्षण में स्ट्रीट वेंडर्स के साथ साथ सिविल डिफेन्स के चिरोंजी लाल वा अन्य लोगो ने भी प्रतिभाग किए। प्रशिक्षण के अंत में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *