7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए भीषण हमले के बाद हमास के करीबी सहयोगी हिजबुल्लाह ने भी बड़ी खतरनाक प्लानिंग की थी। हिजबुल्लाह की योजना इजरायल पर 7 अक्टूबर से भी बड़े हमले की थी। दरअसल हिजबुल्लाह लंबे समय से इजरायल के गलील क्षेत्र पर कब्जा करना चाहता है। इसके लिए उसने “गलील पर विजय” (Conquer the Galilee) नाम से एक ऑपरेशन भी शुरू किया हुआ है। गलील इजरायल का वह इलाका है जिसे ‘यीशु मसीह के घर’ से रूप में जाना जाता है। यह यहूदियों के अलावा, ईसाइयों के लिए भी बेहद पवित्र स्थान है।

हिजबुल्लाह की योजना इजरायल के उत्तरी क्षेत्र गलील पर कब्जा करने की थी, जिसमें हिजबुल्लाह की ताकतवर और प्रशिक्षित “रदवान फोर्सेस” मुख्य भूमिका निभा रही थीं। हाल ही में इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने ट्वीट करके बताया कि हिजबुल्लाह के ऑपरेशंस यूनिट का प्रमुख और रदवान फोर्सेस का कमांडर इब्राहीम अकिल एक खुफिया हमले में मारा गया। अकिल और उसके साथ कई उच्चस्तरीय अधिकारी भी इस हमले में मारे गए।

“गलील पर विजय” योजना क्या थी?

हिजबुल्लाह की यह योजना इजरायल के गलील क्षेत्र पर कब्जा करने और वहां के नागरिकों को मारने और बंधक बनाने की थी। यह साजिश आतंकवादी संगठन द्वारा इजरायल के अंदर घुसपैठ कर गलील की नागरिक बस्तियों पर हमला करने की थी, जैसा कि 7 अक्टूबर के हमले में देखा गया था। हिजबुल्लाह की योजना में इजरायली गांवों और शहरों में घुसकर आम नागरिकों का अपहरण और हत्या शामिल थी। इसे हिजबुल्लाह के एक बड़े सामरिक हमले के रूप में देखा जा रहा है, जो इजरायल के सुरक्षा तंत्र के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *