इस्तीफे का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने चुनाव आयोग से जल्द चुनाव करवाने की भी मांग की। इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही दिल्ली का चुनाव भी करवाए जाने की मांग की गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिनों के बाद इस्तीफा देने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के एमएलए विधायक दल के नेता का चयन करेंगे, जोकि नया मुख्यमंत्री बनेगा। सीएम पद की रेस में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत समेत कई नाम हैं। हालांकि, ज्यादा संभावनाएं आतिशी के अगले मुख्यमंत्री बनने की हैं। केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जब तक जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं देती है, तब तक वह मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। केजरीवाल ने भले इस्तीफे का ऐलान आज किया हो, लेकिन पटकथा बहुत पहले ही तैयार कर ली थी।

‘आजतक’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जब अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद थे, तभी उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया था। हालांकि, उन्होंने तय किया था कि उस समय इस्तीफा नहीं देंगे, बल्कि जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे। केजरीवाल को पिछले दिनों ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है, जिसके बाद वे तिहाड़ से बाहर आए। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जहां पर उन्हें इस्तीफे की बात बताई गई। केजरीवाल का नाम जब से शराब घोटाले में आया है, तभी से बीजेपी उनका इस्तीफा मांग रही थी।

जल्द चुनाव करवाने की भी मांग
इस्तीफे का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने चुनाव आयोग से जल्द चुनाव करवाने की भी मांग की। इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही दिल्ली का चुनाव भी करवाए जाने की मांग की गई। वहीं, दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल अगले साल फरवरी तक है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पत्नी सुनीता के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे, जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं। सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में पिछले महीने जमानत मिली थी। केजरीवाल ने कहा, ”मैं दो दिन बाद इस्तीफा दे दूंगा और लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं? जब तक वे जवाब नहीं देते, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *