लखनऊ, 14 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे ‘किड्स बोनान्जा के तीसरे व अन्तिम दिन आज प्री-प्राइमरी एवं कक्षा-1 व 2 के छात्रों ने अपनी बहुमुखी का लोहा मनवाया और दिखा दिया कि नन्हें हाथों में गजब की प्रतिभा भरी पड़ी है। प्रतियोगिताओं के उपरान्त पुरस्कार वितरण समारोह में नन्हें-मुन्हें मेधावियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।आज आयोजित किये गये प्रतियोगिताओं के विजयी नन्हें-मुन्हें प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘एक्स्प्रेशन’ प्रतियोगिता में सिटी मोन्टसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के छात्र प्रथम स्थान पर रहे तो ‘राइम एंड रेन्डिशन’प्रतियोगिता में सिटी मोन्टसरी स्कूल, राजाजीपुरम, प्रथम कैम्पस के छात्रों ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार ‘फोक लोर’ प्रतियोगिता में सिटी मोन्टसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो ‘वर्ल्ड ऑफ ड्रीम्स’प्रतियोगिता में सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। ‘लीड द वे’प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों ने जीता।

            किड्स बोनान्जा के कुछ प्रमुख प्रतिभागी विद्यालयों में विजयी स्कूलों के अलावा मॉडर्न एकेडमी, आर्मी पब्लिक स्कूल, कॉल्विन पब्लिक स्कूल, वरदान इण्टरनेशनल, लॉ-मार्टिनियर ब्वॉयज कॉलेज, श्री राम ग्लोबल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, गुरूकुल एकेडमी, सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल, सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, मानस विहार, द मिलिनियम स्कूल, विब्गोर हाई स्कूल एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस के छात्र शामिल थे।किड्स बोनान्जा की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने समापन समारोह में बोलते हुए शिक्षा का उद्देश्य बालक के अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है। उन्होंने उन सभी विद्यालयों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *